Online LIC Payment कैसे करे? | LIC Premium Payment online 2022

आज हम जानेंगे की, Online lic Payment कैसे करे?, lic premium payment online इसके बारे। हम किसी कारणवश lic policy की क़िस्त की भुगतान lic office जाकर भर नहीं पाते, इसलिए हमें घर बैठे lic online payment करने की जरुरत पड़ती है, या आप ऑनलाइन घर से ही lic की प्रीमियम करना चाहते है, तो आप सही जगह पर आये है।

यहाँ हम बहुत ही आसान तरीके से जानेंगे की lic premium payment online कैसे भरा जाता है? हमने यहाँ स्टेप बाय स्टेप फोटोज के साथ ऑनलाइन lic पेमेंट कैसे भरा जाता है यह बताया है। जिसके माध्यम से अपनी lic online payment आप Computer या Mobile द्वारा without registration कर सकते है।

lic online premium payment kaise kare, how to make lic premium payment online, lic premium payment online without login, lic premium payment online kaise kare, lic policy online kaise bhare

Online LIC Payment Without Registration – Online lic Premium कैसे भरे

हमने बहुत ही आसान तरीके से नीचे Online lic payment without registration – online lic premium kaise bhare यह बताया है, जिसके माध्यम से आप computer या mobile से अपनी lic की क़िस्त (online insurance payment) भर सकते है।

Stap1: सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट www.licindia.in पर जाना है।
Stap2: LIC की साईट ओपन होने के बाद आपको वहां पर “Pay Premium Online” की लिंक दिखेंगी, उस link पर आपको click करना है।

Stap3Pay Premium Online लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ऑनलाइन प्रीमियम भुगतान के दो तरीके दिखाई देंगे,

  1. Pay Direct (Without login) याने आप बिना registration बस अपनी पालिसी की जानकारी भर कर प्रीमियम भर सकते हैं।
  2. Through Customer Portal. यहाँ आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है।

अगर आप बिना किसी रजिस्ट्रेशन के अपना पेमेंट करना चाहते है तो आप “Pay Direct (Without login)” इस ऑप्शन पर क्लिक करे।

Stap4: यहाँ आपके सामने एक नया पेज ओपन होंगा, जहा आपको “Renewal Premium/Revival” का चुनाव करना है।

(Tip- यहाँ आप देख सकते हैं की इस सुविधा का इस्तेमाल करके आप अपने Premium के अलावा LIC loan Repayment और Lone Interest Payment भी कर सकते है।)

Stap5: Renewal Premium/Revival का चुनाव करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेंगा जिसमे आपको पेमेंट के 3 स्टेप के बारे में दिखाई देंगे,
यहाँ आपको “Proceed” पर क्लिक करना है।

Stap6: Proceed पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होंगा जिसमे आपको अपनी LIC Policy के बारे में पूछी गयी जानकारी डालना है।

  1. अपना सही Policy no. डाले,
  2. अपनी date of Birth भरे,
  3. अपना Mobile Number डाले,
  4. अपने Premium की राशी डाले/ lic की क़िस्त,
  5. अपनी email id डाले,

एक बार अपनी जानकारी चेक करे, सब कुछ सही जानकारी डालने के बाद नीचे

  1. I Agree पर टिक करे,
  2. फिर Submit पर क्लिक करे.

Stap7: Submit पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक स्लिप के जैसा पेज ओपन होंगा, जहा आपको अपनी जानकारी चेक करके “Proceed” पर क्लिक करना है।

Stap8: Proceed पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक स्लिप के जैसा पेज ओपन होंगा, जहा आपको अपनी Total Premium Amount चेक करके “Check & Pay” पर क्लिक करना है।

Stap9: Check & Pay क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन होंगा जिसमे आपको फिरसे “Check & Pay” पर क्लिक करना है।

Stap10: यहाँ आपके सामने एक नया पेज ओपन होंगा जिसमे आपको किस जरिये पेमेंट करना चाहते है उसकी जानकारी भरना है, जिसमे आप “Credit Card, Debit Card, Internet Banking, Wallet, QR या UPI इत्यादी से भुग़तान कर सकते है।

अपने पेमेंट की जानकारी डालने के बाद आपको “Make Payment” पर click करना है।

तो यहाँ आपके lic policy premium का भुग़तान हो चूका है,

LIC Online Payment Receipt – lic online payment receipt download

सभी प्रोसिजर होने के बाद आपने जो अपना email id डाला था उस mail id पर आपको अपनी रसीद (lic online payment receipt) मिल जायेंगी।

तब भी आप यहाँ से अपने lic payment receipt download करना चाहते है तो आपको अपने पेमेंट प्रोसिजर होने के बाद आपका नये पेज पर लेके जायेंगा जहा आप lic premium receipt pdf को download कर सकते है।

तो आशा करते है की, आपको “Online lic Payment कैसे करे?, lic premium payment online, online lic premium kaise bhare, lic online payment” इसके बारे की जानकारी बहुत अच्छी तरीकेसे समझ आयी होंगी. आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो हमें कमेन्ट करके बताये और अपने दोस्तों में शेअर करे।

1 thought on “Online LIC Payment कैसे करे? | LIC Premium Payment online 2022”

  1. आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है, जिससे हमें ऑनलाइन LIC की प्रीमियम भरना आसान हो गया है..

    Reply

Leave a Comment