आज हम जानेंगे Patanjali Swadeshi Samridhi Card के बारे में। Debit और Credit card की तरह दिखने वाला स्वदेशी समृद्धि कार्ड यह एक प्रकार का Shopping Card ही है, लेकिन यह कार्ड सिर्फ पतंजलि के store, चिकित्सालय और आरोग्य केंद्र में ही यूज़ किया जाता है।
तो दोस्तों Patanjali swadeshi samridhi card क्या है, इस कार्ड का कैसे उपयोग करते है और स्वदेशी समृद्धि कार्ड के फ़ायदे, swadeshi samridhi card kaise banaye, पतंजलि कार्ड कैसे बनता है, इत्यादी के बारे में हम इस पोस्ट में जानेंगे।

Swadeshi Samridhi Card In Hindi – पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड क्या है?
पतंजलि Swadeshi Samridhi Card यह एक shopping card की तरह है। इस कार्ड को योगगुरु बाबा रामदेव जी की पतंजलि कंपनी ने BSNL के साथ मिलकर 26 जनवरी को launch किया है। यह कार्ड debit और credit card के जैसा ही दीखता है।
यह कार्ड आप पतंजलि की दुकान से या Online निकाल सकते है। और इस कार्ड का उपयोग सिर्फ पतंजलि के मेगा store, चिकित्सालय और आरोग्य केंद्र में किया जाता है। पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड को कोई भी आम आदमी ले सकता है, अगर आप पतंजलि के उत्पाद ख़रीदते है तो आप इस कार्ड के जरिये cashback का फ़ायदा उठा सकते है।
स्वदेशी समृद्धि कार्ड इस कार्ड से आप पतंजलि स्टोर, चिकित्सालय और आरोग्य केंद्र में Online payment कर सकते है। हर पंजीकृत केंद्रों में POS मशीन की व्यवस्था की है, जिससे आप इस कार्ड के जरिये payment कर सकते है।
स्वदेशी समृद्धि कार्ड कैसे बनाये?
पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड बनाने के दो आसान रास्ते है, पहला ऑन लाइन और दूसरा ऑफलाइन। ऑनलाइन कार्ड मंगवाने के लिए पतंजलि के ऑफिशियल साइट (swadeshisamridhi.com) पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
ऑफलाइन तरीके से Patanjali Swadeshi Samridhi Card हासिल करने के लिए किसी भी रजिस्टर्ड पतंजलि स्टोर पर जाकर ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं। यहां आपको यह कार्ड तुरंत मिल जाएगा, इसके लिए आपको सिर्फ़ एक बार 100 रुपए का अतिरिक्त टैक्स का भुगतान करना होगा।
Swadeshi Samridhi Card login कैसे करें?
Patanjali Swadeshi Samridhi Card login करने के लिए आपको swadeshisamridhi.com इस Website पर जाकर बाय योर कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करके रजिस्टर करना है, और आपको एक रजिस्ट्रेशन आईडी मिलेगा।
रजिस्ट्रेशन आईडी लेकर Patanjali Mega Store, चिकित्सालय और आरोग्य केंद्र में जाकर वहा आपको स्वदेशी समृद्धि कार्ड मिलेगा इस कार्ड के लिये आपको 100 रूपये और अन्य टैक्स देना पड़ेगा।
Swadeshi Samridhi Card Recharge
स्वदेशी समृद्धि कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए 100 रूपये fees लगती है, लेकिन इस कार्ड को activate कराने के लिए आपको पहली बार अधिकतर 1000 रूपये का top up या recharge करना होता है और इस कार्ड में हमेशा 500/- रखना अनिवार्य है।
अगर आप अपने इस पतंजलि समृद्धि कार्ड में 1000 रूपये जमा कराते है तो आपको 1050/- का balance मिलता है। इस कार्ड से आप 5000 रूपये तक की ख़रीददारी करते है तो आपको 6% छूट दी जाती है या आप 6000 रूपये से टॉप अप पर ख़रीददारी करते है तो 7% छुट दी जाती है।
Patanjali Card Benefits – पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड के फ़ायदे
- पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड का उपयोग करके आपको बहुत से फ़ायदे होते है। स्वदेशी समृद्धि कार्ड का आप किस प्रकार से लाभ उठा सकते है वह नीचे दिया गया है:
- पतंजलि प्रोडक्ट ख़रीदने पर आपको 10% तक का cashback मिल सकता है।
- इस कार्ड से अगर आप 4000 से 5000 रूपये तक की ख़रीददारी करते है, तो आपको 6% extra balance मिलता है।
- अगर आप 6000 रूपये से टॉप अप पर ख़रीददारी करते है, तो आपको 7% extra balance मिलता है।
- स्वदेशी समृद्धि कार्ड के जरिये आप दिन में ज्यादातर 9,999/- तक की shopping कर सकते है।
- पतंजलि के स्वदेशी समृद्धि कार्ड को ख़रीदने वाले कार्ड धारक को 5 लाख रूपये तक की आर्थिक मदद नियम और शर्तों के अनुसार मिल जाती है।
- कार्ड धारक की अचानक से मौत होने पर 5 लाख रूपये दिए जाते है और स्थायी विकलांगता पर 2.5 लाख रूपये दिए जायेंगे।
पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड बिमा के फायदे
- पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड के धारक को निष्ठा सहयोग योजना के तहत बिमा कवर भी दिया जाता है।
- Card holder की अचानक से मौत होने पर 5 लाख रूपये और स्थायी विकलांगता पर 2.5 लाख रूपये दिए जाते है।
- जिस कार्डधारक ने 6 महीने में कम से कम 6 हजार रूपये की खरीदारी की है, उन्हीं ग्राहकों को ही इस बिमा का फ़ायदा मिलता है।
See Also:
1. Kisan Credit Card क्या है, कैसे प्राप्त करे?
2. Master Card & Rupay Card में क्या अंतर है?
3. Virtual Credit Card क्या है और फायदे
Patanjali Store में Patanjali Medicine, Skin Products, Patanjali Chyawanprash, Patanjali Ashwagandha, पतंजलि खाद्य जैसे बहुत से प्रोडक्ट्स है जो हमारे देश में ही नही बल्कि बाहर देश में भी बहुत प्रसिद्ध है। तो दोस्तों आशा है की आपको Patanjali Swadeshi Samridhi Card In Hindi, पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड क्या है? यह पोस्ट सही लगी होंगी, अगर यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों में शेअर करे और हमे comments करके बताये।