दोस्तों हम सबने Payoneer का नाम तो सुना ही होगा। Payoneer यह एक ऐसी कंपनी है जो Online Money Transfer करने का काम करती है, इस कंपनी की शुरुवात Yuval Tal द्वारा 2005 में हुई थी, इनकी service 150-200 से भी ज्यादा देशो में कार्यरत है।
इस पोस्ट में हमने Payoneer की जानकारी दी है जैसे की, What is payoneer hindi, पायोनीर क्या है, Payoneer पर account कैसे बनाते है? और Payoneer India में कैसे काम करता है? इत्यादी।

What Is Payoneer In Hindi – पायोनीर क्या है?
Payoneer यह एक financial services company है, जिसके जरिये हम बाहर के देशों से जैसे UK, USA आदि देशों से हम पेमेंट receive कर सकते है।
अगर आप इंडिया में रहते हो तो Payoneer आपको मिलने वाले डॉलर को Indian Rupees (INR) में एक्सचेंज कर के आपके bank में भेजता है, और आप बड़े आसानी से अपने पैसे निकाल सकते है।
आप जिस देश में रहते हो Payoneer उस देश के पैसों में आपके डॉलर convert करके आपके bank account में सेंड करता है। इससे आप आसानी से पैसे रिसीव कर सकते है पर पायोनीर इसका कमसे कम कमीशन भी लेता है।
अगर आप इंडिया में रहकर भी किसी दुसरे देश के लिए काम कर रहे होंगे और आपको मिलनेवाली जो इनकम डॉलर में है तो आपके लिए पायोनीर यह एक बहुत अच्छा ऑप्शन है, जिसका उपयोग आप अपने पैसे रिसीव करने के लिए कर सकते है।
लेकिन इसकी भी कुछ limitation होती है जैसा की, Payoneer India से आप एक बार कमसे कम कितने भी पैसे निकाल सकते है। हम इसके द्वारा ज्यादा से ज्यादा 5 लाख रुपये तक निकाल सकते है और ज्यादा से ज्यादा 24-25 लाख रुपये आप monthly निकाल सकते है।
पायोनीर पर अकाउंट कैसे बनाते है? – How To Create Payoneer Account?
पायोनीर Freelancers, Professional और Business को कम charges में UK, US, EU ऐसे देशो से बैक में डायरेक्ट पैसे ट्रांसफर करता है। अगर आप Payoneer में account बनाते है तो आप भी इस सर्विस का लाभ उठा सकते है।
इसलिए पहले आपको Payoneer पर अपना खाता खुलवाना होगा। आपको Payoneer में account बनाना है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
Payoneer Account Process Step-1:
दोस्तों सबसे पहले आप Payoneer.com इस साईट पर जाकर Sign Up या Get Started पर क्लिक करे और Sign Up या Get Started पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया page ओपन होंगा।
जिसमे आपके सामने चार ऑप्शन दिखाई देंगे, पर उसमेसे आपको “Freelancers or Digital Marketing agency” इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
फिर आपके सामने और एक पेज ओपन होंगा, जिसमे आपको “Get paid by international clients or freelance marketplaces” इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
फिर आपको अगले पेज पर “Less than $10,000” इस ऑप्शन पर क्लिक करना है, और अगले पेज पर आपको “REGISTER” क्लिक करना है।
Payoneer Account Process Step-2:
Register पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होंगा, जिसमे आपको अपनी जानकारी भरनी है:
- अगर आप कंपनी के लिए अकाउंट बनाना चाहते है, तो आपको Company इस ऑप्शन पर सिलेक्ट करना होगा या अपने लिए खाता ओपन करना है तो फिर आपको Individual को सिलेक्ट करना चाहिए।
- नीचे अपना नाम डालें।
- उसके बाद Last name में अपना सरनेम डालें।
- फिर अपना Email ID डालें।
- जो Email ID उपर डाली है वही Email ID फिर से यहा डालनी है।
- उसके बाद अपनी Date of birth यानि जन्म तारीख डालें।
- अब NEXT पर click करे।

Payoneer Account Process Step-3:
Next पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने Contact Details का नया page ओपन होगा जिसमे आपको निचे step को फॉलो करना है:
- अपनी country को सिलेक्ट करे।
- country को सिलेक्ट करने के बाद अपना address डाले, जो सही है वही address डालना है।
- फिर अपनी सिटी का नाम डालें।
- अब जहा पर रहते उस इलाके का पोस्टल पिन कोड डालें।
- फिर mobile option पर टिक करके नीचे अपना मोबाइल नंबर डालें।
- और NEXT पर क्लिक करे।

Payoneer Account Process Step-4:
Next पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने Security Details का पेज आयेंगा उस पेज में आपको निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करना है:
- आपने उपर जो अपनी Email ID डाली है वही ईमेल आय डी है ये आपको यहा पर चेक करना है ।
- जो पासवर्ड है वो डालकर इंटर करना है।
- फिर से वही पासवर्ड दोबारा इंटर करना है।
- फिर यहा पर आप अपने हिसाब से एक Security Question को सिलेक्ट करे।
- उसके बाद यहा Security Question का जवाब डालें।
- और फिर Issuing country of ID में अपनी country को सिलेक्ट करें।
- अब ID Type ऑप्शन में PAN सिलेक्ट करना है और फिर अपना PAN नंबर डालें।
- फिर उसके बाद NEXT पर क्लिक करना है।

Payoneer Account Process Step-5:
Next पर क्लिक करने के बाद next पेज जो आयेगा वो है Almost Done का, जिसमे आपको अपनी बैक अकाउंट की पूछी गयी जानकारी डालनी है:
- यहाँ अपने bank account के प्रकार को सिलेक्ट करना है।
- फिर अपने Bank की country को सिलेक्ट करना है।
- उसके बाद अपनी currency को सिलेक्ट करना है।
- जिस बैंक में आपका account है उस bank का नाम यहा पर डालें।
- बैंक अकाउंट पर जो और जैसा नाम है वही नाम आपको यहा पर डालना है।
- अब यहा आपको अपना बैक अकाउंट नंबर डालना है।
- अब अपने बैक का IFSC कोड यहा डाले।
- फिर यहाँ आप अपना PAN नंबर डालें।
- अपने बैक अकाउंट के टाइप को जैसा की current हो saving को सिलेक्ट करना है।
- अब I agree to the Terms and Conditions…….. पर टिक करें।
- और अब I agree to the Pricing and Fees पर टिक करें।
- उसके बाद SUBMIT option पर क्लिक करें।

अब सिर्फ आपको अपनी Email ID सही है क्या, यह कन्फर्म कर लेना है। इस तरह से आपका Payoneer Account बन गया है।
ये भी पढ़े:
1. Paypal क्या है और अकाउंट कैसे बनाये?
2. VCC याने Virtual Credit Card क्या है?
Payoneer Account Pros & Cons
- Pros:
- Payoneer खातों के बीच free payments सर्विस प्रदान करता है।
- यह लगभग 200 देशों में 150 स्थानीय Currencies के साथ काम कर रहा है।
- यह एक custom invoices सुविधा प्रदान करता है और व्यक्तिगत ग्राहकों से भुगतान अनुरोधों की अनुमति देता है।
- Payoneer की customer support प्रणाली मजबूत है, जिसमे इसमें लाइव चैट, ईमेल और फोन सपोर्ट शामिल हैं।
- Cons:
- इसमे उच्च कार्ड लेनदेन शुल्क हैं।
- यह अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के लिए 2% का currency conversion charge जोड़ता है।
- मास्टरकार्ड के उपयोग के लिए वार्षिक शुल्क भी लेता है।
तो दोस्तों उम्मीद करती हूँ की आपको Payoneer के बारे में की पायोनीर क्या है, कैसे काम करता है? और सबसे महत्वपूर्ण यह है Payoneer में account कैसे बनाना है? इन सब के बारे में पूरी और सही जानकारी अच्छी तरीके से समझ में आयी होंगी।
आपको “Payoneer क्या है और कैसे काम करता है” यह पोस्ट कैसी लगी ये हमे comments करके जरुर बताये और अपने दोस्तों में शेअर करना ना भूले।