आपके मन में पेपाल के बारे में बहुत से सवाल आये होंगे जैसे की, पेपल क्या है, Paypal पर अकाउंट कैसे बनाये, What is paypal in hindi, इत्यादी। तो दोस्तों इन सब सवालों के जवाब आज हम इस पोस्ट में जानेंगे।
PayPal यह एक अमेरिकन कंपनी है, जिसकी शुरुवात 1998 में हुई थी। आज बहुत से लोग Internet का उपयोग करके घर बैठे ही ऑनलाइन शॉपिंग, पैसे की लेन देन आदि चीजें आराम से कर लेते है, और इसके लिए वह कई प्रकार के Apps और Website को इस्तेमाल करते है पर अब इन सब चीजों के लिए Paypal का भी उपयोग कर सकते है और इसके लिए आपको Paypal पर Account बनाना बहुत जरूरी है।

पेपल क्या है – What Is Paypal In Hindi?
Paypal यह एक International Online Payment सिस्टम है, जो आपके payment को सेंड और रिसीव करने में मदद करती है। यह एक वर्चुअल बैंक अकाउंट की तरह ही काम करता है, जिसमे आप सिर्फ India से ही नही बल्कि किसी भी देश से पैसे रिसीव कर सकते है और किसी भी देश में पैसे भेज सकते है।
Paypal Website यह दुनिया की सबसे मशहूर website है। पेपल द्वारा आप दुनिया मे कही पर भी जहा पेपल काम करता है वहा पर आप पैसे ट्रांसफर कर सकते है। कोई भी व्यक्ति पेपल की मदद से किसी भी देश से आपको पैसे भेज सकता है और साथ ही साथ किसी भी देश से आप online shopping आसानी से कर सकते है।
हमारे लिए PayPal देश विदेश में money transaction करने के लिए सबसे भरोसेमंद सुविधा देता है और बहुत से लोग बड़ी आसानी से इसका उपयोग भी कर रहे है। लेकिन PayPal से आप तभी online shopping या पैसे सेंड या रिसीव कर सकते है जब आपका PayPal में account हो, इन सारी सुविधा के लिए आपको PayPal Account बनाना बहुत जरूरी है।
Paypal पर अकाउंट कैसे बनाये? – Paypal Account India
दोस्तों पेपल की सुविधा पाने के लिए हमे पेपल पर अकाउंट बनाना पड़ता है, जिससे हम आसानी से पेपल का उपयोग कर सकते है। आज लगभग 190 देशों के लोग इसके मेंबर है, जिसका इस्तेमाल लोग बेझीजक कर रहे है। आप भी इसका उपयोग करना चाहते है, तो Paypal Account बनाना के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये।
Paypal Account In Hindi Step1:
1. सबसे पहले आपको paypal.com इस website पर जाकर Sign Up इस बटन पर क्लिक करना है।

Step2:
2. SignUp पर क्लिक करने के बाद, आपको पूछा जायेगा की आपको किस प्रकार का अकाउंट क्रिएट करना है। अगर आप खुद के लिए अकाउंट बनाना चाहते है तो आप “Individual Account” पर टिक कीजिये। या फिर आप business के लिए अकाउंट बनाना चाहते है, तो आपको “Business Account” के ऑप्शन पर टिक करना है।
3. आपको जिस प्रकार का अकाउंट क्रिएट करना है, उस पर टिक करने के बाद Next पर क्लिक करें।

Step3:
Next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होंगा, जिसमे आपको निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना है:
- सबसे पहले अपनी country सिलेक्ट करें।
- अपनी Email iD यहा डालें।
- और यहा पासवर्ड डालना है।
- फिर से वही पासवर्ड Re-enter करें।
- उसके बाद Continue पर क्लिक करें।

Step4:
Continue पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक नया page open होंगा जिसमे आपको अपनी सारी details पूरी और सही तरीके से फिल-अप करनी है जैसे की:
- First name, Middle name, last name, अपनी जन्म तारीख, Nationality में अपनी country का नाम, पूरा address, State में अपने राज्य को सिलेक्ट करें, जहा रहते वहा का Pin Code डालें और अपना मोबाइल नंबर डालें।
- पूरी जानकारी डालने के बाद नीचे दिखाये गये Terms & Conditions पर टिक करें।
- और अब Agree and Create Account पर क्लिक करना है।

Step5:
अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जिसमे आपको अपने Debit या Credit Card की पूछी गयी जानकारी डालनी है और Link card पर क्लिक करना है।
(या फिर आप अपनी Debit या Credit Card की जानकारी बाद में भरना चाहते है तो आपको i’ll link my card later पर क्लिक करना होगा)

तो दोस्तों इस तरह से आपका PayPal Account बन चुका है। अब आपको इसमे आपकी Bank account, Credit Card या Debit Card और PAN Card जानकारी मागेंगा, जो आपको सही तरीके से भरनी है।
ये भी पढ़े:
1. Payoneer क्या है और यह कैसे काम करता है?
2. Visa क्या है? और वीजा के प्रकार
PayPal कैसे काम करता है?
पेपल में अकाउंट बनने के बाद जब आप अपनी बैंक की पूरी डिटेल्स देते है, तो आपकी डिटेल्स को verify करने के लिए PayPal आपकी खाते में कुछ पैसे ट्रांसफर करता है। यह पैसे अपने बैंक में मिलने के बाद आपको अपने पेपल प्रोफाइल में आकर उतनी ही रक्कम को वहा दिए गए एक बॉक्स में डालनी होती है। जब आपने डाली हुई रक्कम सही होती है तब आपका बैक खाता पूरी तरह से वेरीफ़ाय हो जाता है, और फिर आप अपना पैसों का व्यवहार शुरू कर सकते है।
PayPal Service यह दुनिया की सबसे मशहूर Online Payment सर्विस हैं। इसमे आपकी सभी डिटेल्स सेफ रहती है आप पेपल से कही भी पैसे send कर सकते है और रिसीव भी कर सकते है, इससे आप अपने पैसों को सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।
दोस्तों पेपल में आप Debit और Credit Card भी use कर सकते है।
इसमे अपने Email ID के यूज़ से ही अपना यूज़र ID बनता है और Email ID द्वारा transaction होता है।
पेपल account ओपन होने के बाद आप आसानी से online payment तो कर सकते है, पर आप पेमेंट उन लोगो ही कर सकते है जिनका पेपल में account है।
हमें जिसको पैसे भेजना है उसकी Paypal account की Email Id को मांगकर हम उस Email ID पर पैसे सेंड सकते है।
PayPal India Fees:
अगर आपको PayPal से किसीने पैसे भेजे होंगे, तो पेपल अपना 4% या 5% उस पैसों में से काटकर बाकी पैसे आपके बैंक Account में जमा करता है।
जब आप एक पेपल अकाउंट से दूसरे पेपल अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करते है तब Paypal अपना कमीशन काट लेता है, इसलिए आपको पेपल के कमीशन के साथ पैसे भेजने होते है।
पेपल के लिए कौन सा भारतीय बैंक सबसे अच्छा है?
निचे हमने भारतीय बैंक की लिस्ट दी है, जो पेपाल के माध्यम से लेनदेन की अनुमति देते हैं:
- State Bank of India (SBI)
- HDFC Bank
- Axis Bank
- ICICI Bank
- IDBI Bank
- Kotak Mahindra Bank
- Indian Bank
तो दोस्तों उम्मीद करती हूँ की, Paypal in hindi, पेपल क्या है, पेपल पर account कैसे बनाते है और इसका उपयोग कैसे करते है इन सब की पूरी और सही तरीके से जानकारी मिली होंगी। यदि आप किसी को भी PayPal Account का उपयोग करना है तो आप उपर दिए गये स्टेप्स को फॉलो करके पेपल अकाउंट बनाकर उसका सही उपयोग कर सकते है।