दोस्तों आपने Paytm का नाम तो सुना ही होगा। आज बहुत से लोगो के मोबाइल में Paytm apps है जिसके द्वारा हम घर बैठे ही कुछ मिनटों में ही Online Recharge, Ticket Booking जैसे आदि काम कर सकते है। लेकिन इन सब काम करने के लिए आपका पेटीऍम पर account होना बहुत जरूरी है।
तो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में Paytm क्या है, इसका कैसा और कहा उपयोग करना चाहिए और पेटीऍम का उपयोग करने के लिए Paytm Account कैसे ओपन करना चाहिए इन सब की जानकारी हम इस पोस्ट में जानेंगे।
Table of Contents
What is Paytm in hindi ? Paytm full form
Paytm का full form ” Pay Through Mobile ” है। यह एक Indian Electronic Payment Company है जिसकी शुरुवात विजय शेखर शर्मा ने की। अगस्त 2010 को “One97 Communication Limited” द्वारा एक Online Mobile Recharge Website के लिए की गयी थी, उस वक्त paytm का उपयोग सिर्फ मोबाइल रीचार्ज, डीटीएच प्लान और बिल पेमेंट करने के लिए ही किया जाता था।
लेकिन आज यह Paytm एक payment bank की तरह काम कर रहा है और Paytm द्वारा ही Paytm Wallet की भी सुविधा उपलब्ध की गई है।
Paytm से हम आसानी से Online Shopping , Online Recharge, Ticket Booking आदि जैसे काम कर सकते है। Paytm Online Shopping करने के लिए बहुत फ़ायदेमंद और एक आसान तरीका है।
Paytm Wallet यह एक application है, जिसे E-wallets के नाम से भी जाना जाता है। Paytm Wallet या E-wallets यह हमारे पर्स या बटुए की तरह ही काम करता है, जैसे की हम हमारे पर्स में पैसे रखते है वैसे ही पेटीऍम मोबाइल वालेट में डिजिटली पैसे save रहते है।
Paytm Wallet वॉलेट का उपयोग हम Mobile Recharge, online shopping, बिजली का बिल, पाणी का बिल, टिकिट बुकिंग के लिए कर आसानी से कर सकते है।
Paytm par account kaise bnaye ? | How to create Paytm Account in Hindi
दोस्तों अगर आपको Paytm use करना है तो पहले आपका Paytm account होना बहुत जरूरी है इसलिए Paytm पर account ओपन करने के लिए नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
Step 1- सबसे पहले आपको www.paytm.com इस website पर जाकर यह साईट ओपन करनी होंगी।
1) site ओपन होने के बाद Sign Up पर click करें।
Step 2 – Sign Up पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको पूछी गयी जानकारी को भरना है –
1) अपना मोबाइल नंबर डालना है।
2) उसके बाद यहा paytm का पासवर्ड डाले।
3) यहा e-mail ID डालनी है।
4) और फिर Proceed पर click करे।
Step 3 – Proceed पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होंगा जिसमे आपको नीचे पूछी गयी जानकारी भरनी है –
1) जो आपने उपर मोबाइल नंबर डाला है उसपे OTP Code आयेगा वो यहा डाले।
2) जिसका paytm account खोलना है उसका फर्स्ट नेम यहा डाले।
3) यहा second नाम यानि surname डाले।
4) उसके बाद यहा टिक करे अगर male हो तो Male पर या Female है तो Female पर टिक करना है।
5) Create your Paytm Wallet यहा पर क्लिक करे।
इस तरीके से आपका paytm account बन चुका है।
ये भी पढ़े :- Paypal क्या है ? Paypal पर Account कैसे बनाये hindi में जाने।
PayTM में पैसे कैसे add करे
आप Paytm का उपयोग तो करना चाहते है पर इसके लिए उसमे कुछ पैसे होना बहुत जरूरी है, तो आपके मन यह सवाल आया होंगा की Paytm में पैसे कैसे add करने है। आप इसमे Debit Card, Credit Card या Internet Banking से पैसे ऐड कर सकते है या फिर आप पैसे add करने के लिए ATM Card का भी उपयोग कर सकते है।
PayTM में पैसे कैसे add करने के लिए आपको PayTM App में जाकर Add Money पर क्लिक पर क्लिक करके वहा पे पूछी गयी पूरी जानकारी डालनी होती है।
जैसे की, अगर आप एटीएम से पैसे ऐड करना चाहते है तो ATM Card Number, Expiry Date,amount और CVV या फिर आप Internet Banking से पैसे ऐड करना चाहते है तो उसकी सारी details डालनी होती है और उसके बाद इसमे money add करना है फिर आपके मोबाइल नंबर पे एक otp code आयेगा जो आपको डालकर enter करके conferm कर लेना है।
आपके PayTM Wallet में पैसे आने के बाद आप बेझीजक PayTM Wallet का उपयोग कर सकते है। इस तरह से आप Paytm में पैसे add करके इसका उपयोग कर सकते है।
PayTM Wallet हम कहा कहा use कर सकते है।
इस तरह के काम करने के लिए आप PayTM Wallet आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। इससे आपका कुछ टाइम भी बच जायेगा।
दोस्तों आपको Paytm क्या है ? Paytm Wallet का कहा और किस तरह से उपयोग करना चाहिए और पेटीऍम पर कैसे अकाउंट बनाना पड़ता है इन सब की पूरी और सही जानकारी मिली होंगी।
Paytm के बारे में पूरी जानकारी मिलने के बाद अब आप भी Paytm पर account ओपन करके उसका सही उपयोग करना चाहेंगे।
दोस्तों अगर आपको ” Paytm par account kaise bnaye | Paytm क्या है ” हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में शेअर करे और अगर आपको Paytm के बारे में ओर कुछ जानकारी मिले तो हमे comments करके जरुर बताये।