दोस्तों आज हम बात करेंगे PhonePe के बारेमे, हम सभी Internet use करते है और उसकी मदद से बहुत से ऐसे application है जो हम घर बैठे ही ऐसी app से काम कर सकते है, ऐसी कुछ app में से ही आज हम बात करेंगे PhonePe app के बारे में।
आपने PhonePe app का नाम तो सुना ही होगा यह एक free Online Payment Service है जिससे हम आसानी से mobile bill, electricity bill, gas bill जैसे और भी recharge कर सकते है।
तो दोस्तों PhonePe app क्या है, how to create PhonePe account, PhonePe पर कैसे अकाउंट बनाते है, इसका क्या और कैसे उपयोग किया जाता है, इन सब सवालों के जवाब आज हम इस पोस्ट में जानेंगे।
Table of Contents
What is PhonePe in hindi ? PhonePe क्या है ?
दोस्तों PhonePe यह एक ऐसा Online app है जिससे हम कभी भी, कहा से और किसी को भी पैसे transfer कर सकते है या received कर सकते है।
PhonePe app यह Flipkart और Yes bank ने National Payments Corporation of India ( NPCI ) द्वारा बनाया गया है। इसे PhonePe Wallet या Mobile Wallet के नाम भी जानते है।
फ़ोन पे Wallet से हम आसानी से कही से भी और कभी भी Online Payment, Online Recharge कर सकते है। Online Recharge या Payment करने के लिए आपको कहा बाहर जाने की जरूरत नही पड़ती आप घर बैठे ही यह सब काम आसानी से कर सकते है।
PhonePe app से हम Paytm की तरह ही काम कर सकते है। Digital payment के लिए यह safe और secure app है। इस app को use करने के लिए आपका PhonePe Account होना बहुत जरूरी है।
Phonepe के फ़ायदे :-
PhonePe app से यह फ़ायदा होता है की, आप घर बैठे ही या फिर कही से भी आसानी से इस app का उपयोग कर सकते है। और आपको अगर दूसरा कोई app use करना होगा तो उसका कुछ charge देना पड़ता है।
फोन पे app के लिए आपको कुछ charge नही देना पड़ता यह Free Service है। इस वॉलेट से आप सभी तरह के ऑनलाइन भुगतान कर सकते है।
How to create PhonePe account in hindi ? PhonePe पर account कैसे बनाये ?
PhonePe app को use करने के लिए आपका PhonePe पर account होना बहुत जरूरी है। तो दोस्तों PhonePe पर account कैसे बनाते है इसके लिए हम नीचे दिए गये steps को follow करते है।
1) इसके लिए सबसे पहले आपको मोबाइल के Google Playstore से PhonePe App Download करना होगा उसके बाद आप PhonePe पर अपना खाता बना सकते है।
2) सबसे पहले आपको PhonePe app को open करके Next पर क्लिक करना है।
3) Next पर क्लिक करने के बाद Sim सिलेक्ट करने के लिए एक ऑप्शन आयेगा।
4) आपको sim select करना होगा जो mobile number आपके bank account से रजिस्टर है।
5) सिम सिलेक्ट करने के बाद Send SMS पर Click कीजिये।
6) उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक Verification Code आयेगा और फिर आपका मोबाइल नंबर verify हो जायेगा।
7) अब आपके सामने एक New Page Open होगा उसमे आपका Name, Email, Mobile Number दिखाई देगा।
8) उसके बाद Password Set करने का Option आएगा उसमे आपको 4 digit का password डालना है।
9) और फिर I Accept पर Tick कीजिये और उसके बाद Activate Account पर Click करना है।
10) PhonePe App पर आपका Mobile Number Register हो जायेगा।
Bank account को Phonepe app से कैसे लिंक करना है ?
अब आपको अपना Bank account Phonepe app को लिंक करना है तो कैसे करना है यह नीचे दिया गया है –
1) इसके लिए आपको PhonePe App Open करना होगा और उसके बाद Wallet Option दिखाई देगा उसपर Click करना होगा।
क्लिक करने के बाद आपको Link Bank Account ऐसा एक ऑप्शन दिखाई देगा उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
2) अब आपके सामने bank की लिस्ट आयेगी उसमे आपको अपनी bank का नाम सिलेक्ट करना होगा, उसके बाद एक और ऑप्शन दिखेगा वहा आपको अपने ATM के Last 6 digit और ATM की Expiry Date Enter करनी है।
3) उसके बाद आपको M-PIN के संबंधी पूछा जायेगा तो Set Pin पर Click करना है आप नया M-PIN को सिलेक्ट कर सकते है और फिर Done पर क्लिक करना है।
इस तरह से आपका Phonepe में Bank Account link हो चुका है और Phonepe पर account भी बन चुका है और अब आप Online Phonepe app का इस्तेमाल कर सकते है।
How to use Phonepe app in hindi ? फोनपे app का कैसे उपयोग कर सकते है ?
दोस्तों आपका Phonepe app पर account बनने के बाद आप इस mobile wallet का उपयोग कैसे कर सकते है यह नीचे दिया गया है :-
1) Phonepe app या Phonepe wallet का उपयोग सभी प्रकार के online recharge, online bill payment करने के लिए कर सकते है।
2) इस app से आप online recharge जैसे DTH recharge, mobile recharge इत्यादि बहुत आसानी से कर सकते है।
3) Water bill, Gas bill, Electricity bill, land line bill, broad band जैसे online payment कर सकते है।
4) आप दिन में 1 लाख रूपये तक पैसे किसी दूसरे Bank Account में transfer कर सकते है।
5) Online shopping करके Payment कर सकते है।
तो दोस्तों यह है Phonepe app की जानकारी, आपको Phonepe app क्या है, Phonepe पर Account कैसे बनाते है, और फोनपे से Bank Account कैसे लिंक करते है और Phonepe app कैसे use करते है इन सबके बारे में काफी कुछ जानकारी मिली होंगी।
दोस्तों अगर आप Phonepe app का उपयोग करना चाहते है तो आप अपने android mobile में Phonepe app install करे और Phonepe पर account बनाकर इस app का उपयोग कर सकते है।
उम्मीद है की, आपको हमारी ” Phonepe क्या है – Phonepe पर account कैसे बनाये “ यह पोस्ट अच्छी लगी होंगी अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों में शेअर करे और हमे comments करके बताये।