PMJAY Scheme in Hindi – Ayushman Bharat Yojana क्या है

हम बात करेंगे ABY यानि Ayushman Bharat Yojana के बारे में, इस योजना को PMJAY Scheme – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मोदीकेयर और राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के नाम से भी जानते है।

इस पोस्ट में हम आयुष्मान भारत योजना क्या है, इस योजना का उद्देश्य, लक्ष्य, आयुष्मान भारत योजना की विशेषताए, फ़ायदे, इस योजना के लिए पात्रता और आवश्यक दस्तावेज, Ayushman Bharat Scheme Beneficiary list कैसे देखे, इन सब के बारे में जानेंगे।

ayushman bharat yojana, ayushman bharat yojana eligibility, ayushman bharat yojana in hindi, ayushman bharat scheme kya hai, ayushman bharat scheme details in hindi, pradhan mantri ayushman bharat yojana, ayushman bharat yojana list, ayushman bharat yojana ki jankari

Ayushman Bharat Scheme Details – Ayushman Bharat Yojana in Hindi

PMJAY scheme details: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 23 सितंबर 2018 को ABY – आयुष्मान भारत योजना की शुरुवात की। इस योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ( PMJAY ) भी कहते है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से बीपीएल धारक यानि कमजोर और ग़रीब लोगों को स्वास्थ्य बीमा कवर कर देना है।

SECC 2011 – सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना 2011 के अंतर्गत आनेवाले ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के परिवारों के लोगों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा। सरकार इस योजना के माध्यम से बीपीएल धारक, गरीब, कमज़ोर लोग और शहर के गरीब लोगों के परिवारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ उपलब्ध कर देना चाहती है।

Ayushman Yojana के तहत देश के 10 करोड़ परिवार को हर साल 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। इस योजना के लिए किसी प्रकार का online आवेदन नहीं करना पड़ता है। इसके लिए आप किसी सरकारी या private हॉस्पिटल में जाकर इलाज़ कर सकते है।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत योजना या मोदीकेयर स्कीम का लक्ष्य यह है की, साल 2025 तक पूरे भारत को रोग मुक्‍त करके विकास की ओर ले जाना है।

Ayushman Bharat yojana Features – आयुष्मान भारत योजना की विशेषताये

1) ABY यह योजना पूरे भारत देश में लागू हो गई है। इस योजना के लिए 10 करोड़ से ज्यादा गरीब और कमज़ोर परिवार को शामिल किया गया है।

2) PMJAY यह paperless और cashless योजना है, इसके लिए online apply करने की आवश्यकता नही है।

3) आयुष्मान भारत योजना के अंतर्ग्रत देश के ग़रीब परिवार के लोगों को सालाना 5 लाख तक का medical insurance मिलेगा।

4) ABY scheme के लिए परिवार कितना है, कितने लोग है इसकी कोई limit तय नही की गई है।

5) Ayushman yojana के तहत व्यक्ति सरकारी या private अस्पताल में अपना कोई भी इलाज़ कर सकता है।

6) Hospital में उपचार के लिए आनेवाला पूरा ख़र्च केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा।

7) PMJAY scheme के तहत पहले से ही अगर कोई बीमारी है तो उसका भी उपचार किया जा सकता है।

ayushman bharat yojana benefits – आयुष्मान भारत योजना के फ़ायदे

ABY Benefits: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के परिवारों को बहुत से फ़ायदे हो रहे है, आयुष्मान भारत योजना के क्या फ़ायदे है यह हम नीचे जानते है।

1) ayushman yojana के तहत हर परिवार को इलाज़ के लिए हर साल 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा।

2) Health insurance कवर के लिए व्यक्ति के उम्र की कोई सीमा नहीं है।

3) आप पैनल में शामिल hospital list के किसी भी private या government hospital में कोई भी बीमारी का इलाज़ कर सकते है।

4) Ayushman Bharat scheme paperless और cashless है।

5) गांव में Health और Wellness Center भी खुलेंगे, जहा आपको हेल्थ चेकअप की भी सुविधा मिलेगी।

6) आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति किसी भी स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र में जाकर अपनी किसी भी बीमारी का उपचार कर सकता है।

Ayushman Bharat yojana Registration

Ayushman Bharat Registration: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना या आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अगर आपका परिवार शामिल है, तो वह hospital list में से किसी भी अस्पताल में जाकर medical treatment करके इस योजना का लाभ उठा सकता है। ABY scheme के लिए कोई online form भरने की या फ़िर आवेदन करने की जरूरत नही है।

ये भी पढ़े :- What is Sukanya Samriddhi Yojana – सुकन्या समृद्धि योजना की पूरी जानकारी

Ayushman bharat yojana eligibility – ABY scheme के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए

आयुष्मान भारत योजना के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के परिवारों के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए वह नीचे दी गयी है।

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पात्रता

1) ग्रामीण क्षेत्रों के कच्चे मकान, अनुसूचित जाति-जनजाति के लोग, दिहाड़ी मजदूर, भूमिहीन व्यक्ति, बेघर व्यक्ति, बेसहारा लोग, इत्यादी।

2) परिवार में महिला मुखिया है या फ़िर परिवार में 16 से 59 साल का कोई व्यस्क का ना होना।

3) ग्रामीण इलाके के किसी फॅमिली में कोई व्यक्ति दिव्यांग है तो वह इसके लिए पात्र हो सकता है।

शहरी क्षेत्रों के लिए पात्रता

1) शहरी भाग के मजदूर, सड़क पर काम करने वाले व्यक्ति, इत्यादी

2) सफ़ाई कामगार, कुली, किसी दुकान पर काम करने वाले व्यक्ति, कूड़ा बीनने वाले लोग, इत्यादी ABY scheme में शामिल हो सकते है।

Ayushman bharat yojana documents required in hindi

आयुष्मान भारत योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज – लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए कुछ documents देने होते है। लाभार्थी को इस scheme के लिए क्या कागज़ात देने पड़ते है वह नीचे दिए गये है।

1) ABY scheme के लिए bank account होना जरूरी है।

2) Income certificate – आय प्रमाण पत्र।

3) आधार कार्ड, राशन कार्ड, जात प्रमाणपत्र इत्यादी।

Ayushman Bharat yojana beneficiaries list 2019 कैसे देखे

आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी लिस्ट 2019 को देखने के लिए आप इस योजना की mera.pmjay.gov.in इस official website पर जाकर लिस्ट में अपना नाम है या नही यह देख सकते है।

1) इसके लिए आपको official website open करनी होती है, site open करने के बाद एक page open होंगा उसपर आपको mobile no. और captcha code डालना होता है।

2) और उसके बाद Generate OTP पर click करना है और फिर आपके mobile पर OTP आयेगा वह डालना है।

3) One Time password – OTP डालने के बाद आपके सामने एक पेज आयेगा वहा पर अपना राज्य सिलेक्ट करना है।

4) और फिर उसके बाद में category select करनी है और उसके बाद में आपके सामने search by Name, search by Ration card number, search by Mobile number और search by RSBY URN इन options में से आप जिसे चुनेंगे उसकी जानकारी डालनी होती है।

5) उसके बाद search के link पर click करने के बाद आपके सामने इस योजना की लिस्ट आयेंगी, उसमे आप अपना नाम देख सकते है।

ये भी पढ़े :- Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana Details in hindi 

तो दोस्तों ” PMJAY Scheme ” के बारे में ओर जानकारी जानने के लिए आप इस योजना की help line number – 14555 इस नंबर पर call करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

उम्मीद है आपको ” PMJAY Scheme – Ayushman Bharat Yojana क्या है ” यह पोस्ट पसंद आयी होंगी। इसे अपने दोस्तों और relatives में जरुर share करे ताकि वो भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।

Leave a Comment