पावर बैंक क्या है, पावर बैंक कैसे काम करता है? | What Is Power Bank In Hindi

आपने Power Bank का नाम तो सुना ही होंगा। पावर बैंक की मदद से Mobile phone, Tab, Camera, इत्यादी को charge किया जा सकता है। आप सोच रहे होंगे की पॉवर बैंक से मोबाइल चार्ज कैसे करते है, पॉवर बैंक क्या है और पावर बैंक कैसे काम करता है? तो दोस्तों इसके लिए आपको जादा सोचने की जरुरत नहीं है, हमने Power Bank in hindi इस पोस्ट में इससे संबंधित पूरी जानकारी प्रदान की है।

पावर बैंक क्या है, power bank kya hota hai, पावर बैंक कैसे काम करता है, सबसे अच्छा पावर बैंक कौन सा होता है, पावर बैंक क्या होता है, what is power bank in hindi, how to use power bank, पावर बैंक का क्या मतलब है,

पावर बैंक क्या है? What Is Power Bank In Hindi

पावर बैंक एक पोर्टेबल डिवाइस है, जो आपको किसी भी USB Port के बिना कहीं भी और कभी भी आपके मोबाइल फोन की बैटरी या किसी device को चार्ज करने की सुविधा देता है, इस उपकरण का उपयोग आप कभी भी और कही पर भी कर सकते है।

आज ज्यादातर सभी मोबाइल USB चार्जिंग सपोर्ट के साथ ही आते है। आप माइक्रो USB port के साथ किसी भी डिवाइस को चार्ज करने के लिए power bank उपयोग कर सकते हैं। Market place में आज बहुत सी अलग अलग company के कई पॉवर बैंक देखने को मिलते है और उनकी प्राइस भी अलग अलग होती है।

जब भी electric power उपलब्ध हो तब आप power bank को USB केबल की मदद से charge करके रख सकते है। और जब आपके डिवाइस की battery down हो जाती है, तब आप इस power bank का उपयोग करके बैटरी को charge कर सकते है।

पावर बैंक कैसे काम करता है?

Power Bank को Portable Batteries भी कहा जाता है, यह एक charger के जैसा ही काम करता है। इसके अंदर एक battery लगी होती है। आप इसे उसके साथ आये USB केबल की मदद से चार्ज करके, इसका उपयोग mobile phone या अन्य डिवाइस की बैटरी डाउन होने के बाद कर सकते है। इस पॉवर बैंक को आप अपने पास रख सकते है, अपने साथ कही पर भी ले जा सकते है और इसका आसानी से इस्तेमाल भी कर सकते है।

पावर बैंक की साइज़ उसके पावर के अनुसार छोटी-बड़ी रहती है, आप अपने उपकरण के अनुसार पावर बैंक को ख़रीदकर उसे इस्तेमाल कर सकते हैं। जब इलेक्ट्रिक पावर ना हो तब भी आप पावर बैंक की मदद से अपने डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं और अपना काम कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपका पावर बैंक पहले से ही पूरा चार्ज होना चाहिए।

बाजार में कुछ छोटे साइज़ के तो कुछ बड़े साइज़ के पॉवर बैंक उपलब्ध है। यदि आप जादातर बाहर रहते है, तो आप small size power bank खरीद सकते है, जिसे आप कही पर भी ले जा सकते है और battery down होने पर इस power bank का आसानी से उपयोग कर सकते है।

पॉवर बैंक का उपयोग – Uses Of Power Bank In Hindi

पावर बैंक से किसी भी device जैसे की, mobile, phone, tab, camera को चार्ज करना बहुत आसान होता है। पॉवर बैंक से चार्ज करने के लिए सबसे पहले आपका power bank charge होना बहुत आवश्यक होता है।

यदि आपका पॉवर बैंक full charge है, तब ही आप अपने किसी भी device को कभी भी charge कर सकते है। यदि आपका पावर बैंक चार्ज नही है तो उसे चार्ज करना चाहिए, और एक बात का ध्यान रखे की, पॉवर बैंक फुल चार्ज होने पर फिर से उसे कभी भी चार्ज नही करना चाहिए। क्योकिं ऐसा करने पर उसकी battery ख़राब होने की संभावना जादा होती है, इसलिए आपको इसकी battery down होने पर ही चार्ज करना है।

Advantages Of Power Bank – पॉवर बैंक के फ़ायदे

  • light जाने पर भी आप इसकी मदद से अपना mobile charge कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपको अपने power bank को full charge रखना होता है।
  • आप कभी बाहर गये और ऐसे में अपने mobile की चार्जिंग कम हो गयी या mobile charge न करने वजह से मोबाइल बंद हो गया, तो ऐसे वक्त आप इस का उपयोग करके अपने mobile को charge कर सकते है। आप कभी भी और कही पर भी इसका उपयोग कर सकते है।
  • Power bank की वजह से आपके किसी काम में कोई रूकावट नही होंगी, आपका काम आसानी से होता है।
  • पॉवर बैंक की size बहुत छोटी होती है, इसकी वजह से आप उसे अपने bag में या जेब में डालकर अपने पास ही रख सकते है।
  • इससे charging भी बहुत जल्द होती है।

Power Bank खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखे

एक अच्छा पॉवर बैंक ख़रीदना बहुत मुश्किल होता है। इसके लिए आपको power bank के बारे में अच्छी जानकारी होना आवश्यक है। तो power bank ख़रीदने से पहले हमे किन बातो का ध्यान रखना होता है, यह हम नीचे जानेंगे:

  • जब आप power bank ख़रीदते है, तो आपको यह देखना चाहिए की warranty period कितनी है।
  • उसमे अच्छी quality की battery लगी हो, ऐसा अच्छा और branded company का ही पावर बैंक ख़रीदना चाहिए।
  • ज्यादातर नकली पॉवर बैंक आपके स्मार्टफोन को नुकसान भी पहुंचा सकते है, इसलिए आपको पहले यह देखना चाहिए की, उसमें लगी बैटरी अच्छी क्वॉलिटी की है भी या नही।
  • power bank buy करते समय आपको एक बात जरुर ध्यान रखना चाहिए की, पॉवर बैंक का output वोल्टेज आपके mobile phone के बराबर होना चाहिए या उससे भी अधिक रहा तो भी अच्छा रहेगा।
  • आप जो power bank ख़रीदना चाहते है उसकी battery strength आपके मोबाइल फ़ोन के battery जितनी होनी चाहिए।
  • जितना ज्यादा mAh का पावर बैंक इस्तेमाल होंगा उतना अधिक mobile phone charge किया जायेगा।
  • इसलिए अपने mobile की battery से ज्यादा कैपेसिटी वाला power bank ख़रीदना चाहिए।

ये भी पढ़े:
1. Li-Fi क्या है और यह कैसे काम करता है?
2. VPN क्या है? VPN के प्रकार और ये कैसे काम करता है

Best Power Bank Brand In India

आज ऑनलाइन मार्किट प्लेस में ऐसी बहुत सी Power Bank की कंपनी है जो बेस्ट प्रोडक्ट प्रदान करती है। उसमे से हमने कुछ best power bank brand list की लिंक निचे दी है:

यहाँ क्लिक करे: 10+Best Power Bank Brands in India

तो दोस्तों आशा करते है की, आपको पावर बैंक के बारे में काफी जानकारी मिली होंगी, यदि आपको हमारा ”पावर बैंक क्या है, पावर बैंक कैसे काम करता है?, What Is Power Bank In Hindi” यह article अच्छा लगा हो तो हमें comments करके बताये और अपने दोस्तों में जरुर शेअर करे।