PMJJBY scheme – Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana ki jankari

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के ग़रीब लोगों को अच्छी जिंदगी देने के लिए बहुत सी योजनायें शुरु की है। इनमे से ही आज हम PMJJBY scheme यानि Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana के बारे में सविस्तर में जानेंगे।

तो इस पोस्ट में जानेंगे की, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है, PMJJBY age limit, इस योजना की विशेषताए, फ़ायदे, PMJJBY scheme के लिए apply कैसे करें और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए क्लेम कैसे करें इत्यादी।

pradhan mantri jeevan jyoti bima yojana benefits, pradhan mantri jeevan jyoti bima yojana in hindi, pradhan mantri jeevan jyoti bima yojana kya hai, pradhan mantri jeevan jyoti bima yojana ki jankari, pradhan mantri jeevan jyoti bima yojana ke labh

PMJJBY full form

“Pradhan mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana” यह PMJJBY का पूरा नाम है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है

केंद्र सरकार ने मई 2015 को इस योजना की शुरुवात की थी। पीएमजेजेबीवाई का उद्देश देश के लोगों को जीवन बीमा का लाभ पहुँचाना है।

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना यह भारत में एक सरकार समर्थित जीवन बीमा योजना है। इस योजना का उद्देश्य भारत में जीवन बीमा कवर की पहुंच को बढ़ाना है। इस योजना का लाभ 18 से 50 साल के बीच के सभी भारतीय नागरिक उठा सकते है।

PMJJBY यह एक term insurance plan है। यह एक बीमा योजना है, इसके लिए आपको हर साल 330 रूपये का प्रीमियम देना पड़ता है। यह premium अन्य जीवन बीमा योजनाओं से बहुत कम है। बीमा योजना में invest करने के बाद अगर बीमा धारक की किसी कारण मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को 2 लाख रूपये का कवरेज मिलते है।

PMJJBY Scheme की विशेषताए

दोस्तों भारत सरकार ने शुरू की गयी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की क्या विशेषताए है यह हम आगे जानेंगे।

1) PMJJBY के तहत टर्म प्लान को हर साल रिन्यू कराना पड़ता है और इसमे बीमा की रकम 2 लाख रुपये है।

2) बीमा कवर की अवधि के दौरान अगर किसी सदस्य की मौत हो जाती है, तो उसके नॉमिनी को 2 लाख रुपए दिए जाते है।

3) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में बीमाधारक को बीमा खरीदने के लिए किसी medical test की जरूरत नही होती है।

4) PMJJBY age limit – प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत term plan लेने के लिए कम से कम उम्र 18 साल और ज्यादातर 50 साल है और इसकी मैच्योरिटी की उम्र 55 साल है। इसके लिए उनका bank account होना जरूरी है। यह स्कीम प्रधानमंत्री जन धन योजना से जुडी हुई है।

5) इस bima yojana का प्रीमियम 330 रुपये है और इस रकम को आपके bank account से ECS द्वारा काट ली जाएगी।

6) PMJJBY scheme के तहत टर्म प्लान को हर साल 31 मई के पहले रिन्यू कराना पड़ता है।

ये भी पढ़े :- PMJAY Scheme in hindi – Ayushman Bharat Yojana क्या है

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima yojana benefits in Hindi – PMJJBY benefits

1) policy holder या बीमाधारक किसी भी वक्त इस योजना से बाहर निकल सकता है और आगे चलकर भविष्य में कभी भी इसे फिर से शुरू भी कर सकता है।

2) pradhan mantri jeevan jyoti bima yojana application form हिंदी, अंग्रेजी भाषा के अलावा अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध है। जैसे की, कन्नड़, बांग्ला, तेलुगू, तमिल और गुजराती, इत्यादी।

3) इस योजना के तहत आप आसानी से राशी के लिए क्लेम कर सकते है।

4) आप भारत के किसी भी देश के bank से इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

5) PMJJBY scheme के तहत policy holder के मृत्यु के बाद उसके परिवार को 2 लाख रूपये का बीमा कवरेज मिलता है।

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima yojana application form

PMJJBY scheme के लिए apply कैसे करें: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको उस बैंक में जाकर form भरना होंगा, जहा आपका saving account है। बैंक में जाकर इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते है।

आप PMJJBY application form online भी भर सकते है। form भरकर आपको उसके साथ आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो submit करने होते है।

PMJJBY योजना के लिए क्लेम कैसे करें

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Claim form – जिस व्यक्ति ने इस योजना का insurance कराया है, यदि उसकी मौत हो जाती है तो उसका नॉमिनी इस योजना के लिए claim कर सकता है।

इसके लिए उसे सबसे पहले उस bank या बीमा company में जाकर संपर्क करना चाहिए जहा उसका बीमा कराया है। नॉमिनी ने PMJJBY Claim form भरने के बाद उसे कुछ दिनों में क्लेम की रकम उसके bank account में जमा हो जाती है।

ये भी पढ़े :- पीएम सुमन योजना क्या है – Surakshit Matritva Aashwashan Yojana in hindi 

तो उम्मीद है की, आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में काफ़ी जानकारी मिली होंगी। अगर यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों में जरुर share करें और हमे comments करके बताये।

Leave a Comment