10+ Home Business Ideas in Hindi | घरेलू पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज

आज इस पोस्ट में हम घरेलू पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज, home business ideas in hindi की जानकारी जानेंगे, जैसे की घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया, घर बैठे लघु उद्योग, low investment business ideas in hindi, small business ideas from home in hindi, इत्यादी।

हम सभी कोई ना कोई लघु उद्योग, या घरेलू बिज़नेस करना चाहते है, लेकिन हम पहले यह सोचते है की, कोई भी बिज़नेस की शुरुवात करने के लिए हमें बहुत पैसे की जरुरत पड़ेंगी। पर दोस्तों ऐसा नही है, आप कम पैसों में भी अपना उद्योग शुरू कर सकते है।

Low investment business में आप घर पर ही अचार बनाने का, पापड़ बनाने का काम कर सकते है या फिर आप कपड़े सिलाई और ड्रेस डिज़ाइनिंग का काम भी कर सकते है। ऐसे काम में आपको ज्यादा इन्वेस्ट भी नही करना पड़ेगा और आप घर बैठे बड़ी आसानी से यह काम करके अच्छे पैसे भी कमा सकते है।

small business ideas list, home business ideas in hindi, small business ideas for women in india, घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया, side business ideas for ladies at home, महिला गृह उद्योग, पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज, low investment business ideas in hindi, home business for ladies in hindi, small investment business ideas in hindi, घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग, small business ideas from home in hindi, low investment business in hindi, business ideas low investment in hindi,

तो दोस्तों निचे हमने ऐसे ही और कुछ लघु उद्योग या low investment business ideas from home, small business ideas for women in india की लिस्ट जानकारी के साथ दी है।

Small Home Business Ideas In Hindi – पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज लिस्ट

  • अचार बनाने का उद्योग (Pickle business)
  • मसाला उद्योग (Spice business)
  • पापड़ उद्योग
  • सजावट करने का काम (Decoration Business)
  • हस्तकलाओं की वस्तु बनाकर बेचना (Handcraft)
  • सिलाई का काम करना (Tailoring)
  • ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlour)
  • अनुवाद करने का काम करना (Translation Work)
  • Online Job Work
  • Mess Service (Tiffin Service)
  • इवेंट मनेजमेंट (Event Management)

1. अचार बनाने का उद्योग (Making Pickle Business)

आप घर पर ही अपना बिज़नेस करना चाहते है, तो आपके लिए यह एक बहुत अच्छा काम हो सकता है। आप घर पर ही अचार बनाकर उसे मार्केट बाजार में बेच सकते है।

अचार बनाने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट भी नही करनी पडती है, सिर्फ आपको अचार बनाने के लिए जो कुछ सामग्री लगती है उसका ही खर्चा करना पड़ता है। यह एक ऐसा बिज़नेस है जो आप कम पैसो में ज्यादा इनकम कमा सकते है। 

अलग अलग तरह के अचार होते है जैसे की, आम का अचार, मिर्ची का अचार, नींबू का अचार इत्यादी। शुरुवाती समय में आप घर पर ही यह सभी प्रकार के स्वादिष्ट अचार बनाकर, उसे डब्बे में पैक करके बाजार में बेच सकते है। आप किसी प्रिंटिंग प्रेस की मदद से packing पर अपना नाम भी डाल सकते है।

2. मसाला उद्योग (Spice business)

मसाला उद्योग यह भी एक बहुत अच्छा और फायदेमंद बिज़नेस है, जो आप आसानी से कर सकते है। घर हो या होटल या फिर बड़ा कोई रेस्टोरंट हो हर कोई अपना खाना टेस्टी और स्वादिष्ट बनाने के लिए अच्छे मसाले का जरुर उपयोग करते है।

आप घर पर ही अलग अलग प्रकार के मसाले बना सकते है। शुरू में आप कम खर्च में ही मसाला बनाने के लिए जो सामान लगता है आपको उसका ही खर्चा आता है, इसमे आपको ज्यादा पैसे लगाने की जरूरत भी नही पडती, बल्कि आप कम खर्चे में भी अपना मसाला बनाने का काम शुरू कर सकते है। बना हुआ मसाला पैकिंग करने के लिए आप शुरू में पाउच का उपयोग कर सकते है।

जैसे ही आपका बना हुआ मसाला बाजार में ज्यादा फेमस होता है, तो आप धीरे धीरे मसाला बनाने का उद्योग बढ़ा सकते है और अलग अलग तरह के मसाले बनाकर भी आप अच्छे पैसे कमा सकते है।

3. पापड़ उद्योग

दोस्तों पापड़ बनाकर उसे बेचना यह एक बहुत अच्छा लघु उद्योग या low investment business है, लेकिन पापड़ बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पडती है पर इससे आप बहुत अच्छा पैसा भी कमा सकते है। अलग अलग तरह के पापड़ होते है, और अलग अलग प्रकार के पापड़ बनाने के लिए अलग अलग सामग्री की जरूरत पडती है।

पापड़ बनाने के लिए जो कुछ भी सामान लगता है उसे खरीदकर आप घर बैठे ही पापड़ बना सकते है, इसके लिए आपको कुछ महिलाए या कामगार की मदद लेनी पडती है। आज बाजार में पापड़ की बहुत मांग है, आप पापड़ बनाने का उद्योग शुरू करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

4. सजावट करने का काम (Decoration Business)

घर, स्कूल, ऑफिस या फिर किसी अच्छे जगह पर बहुत से कार्यक्रम या फंक्शन होते है, तो उसमे सबसे अहम हिस्सा सजावट का होता है। Decoration या सजावट का काम करने के लिए किसी प्रकार की इन्वेस्टमेंट नही करनी होती है, बल्कि डेकोरेशन करने लिए जो क्रिएटिव आइडियाज होते है वह आपके पास होना बहुत जरूरी है।

आपको इस प्रकार के बिज़नेस में कस्टमर के पैसों से ही उनके घर या ऑफिस को अच्छी तरह और बहुत सुन्दरता से सजाकर देना होता है। आपको इस बिजनेस में किसी भी प्रकार का खर्चा उठाना नही पड़ता है। दोस्तों यह पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा Business है जो आप आसानी से कर सकते है।

5. हस्तकलाओं की वस्तु बनाकर बेचना (Handcraft)

आप माइक्रोन, वूलन की अच्छी और बेहतरीन वस्तुये बनाकर बाजार में बेच सकते है और इससे अच्छे पैसे कमा सकते है। इस होम बिजनेस के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पडती है, पर आज बाजार में ऐसी चीजो को बहुत अच्छी कीमत मिलती है।

आप माइक्रोन, वूलन जैसे चीजो की या फिर आपको दूसरा कोई handcraft का काम आता है तो वह भी बनाकर आप बेच सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है। दोस्तों आप इन हैण्ड-क्राफ्ट वस्तुओ को online बेचकर भी अच्छे पैसे कमा सकते है।

6. सिलाई का काम करना (Tailoring)

Home business for ladies in hindi: सिलाई का काम करना यह भी पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग है। यह काम करने के लिए आपके पास सिलाई मशीन होना बहुत जरूरी है। आपको सिलाई का बिज़नेस शुरू करने के लिए कही बाहर जाने की जरूरत भी नही पडती आप अपने घर पर ही यह काम बहुत आसानी से कर सकते है।

आजकल बहुत से अलग अलग और नये नये तरह के ड्रेसेस, ब्लाउज की फैशन चल रही है, ऐसे में अगर आप ड्रेस, ब्लाउज सिलाई का काम शुरू कर सकते है, तो आपको बहुत ही फायदा होगा और आप बहुत अच्छे पैसे भी कमायेंगे।

आप ड्रेस, ब्लाउज के अलावा भी स्कूल यूनिफार्म, ऑफिस के लिए यूनिफार्म, और भी कई तरह के सिलाई का काम कर सकते है। या फिर आप दूसरों को सिलाई सिखाने का भी काम अच्छी तरह से कर सकते है और पैसे कमा सकते है।

7. ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlour)

Beauty Parlour यह एक ऐसा काम है, जो आप घर में रहकर भी बड़ी आसानी से कर सकते है। ब्यूटी पार्लर शुरू करने के लिए आपको कुछ कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स खरीदने पड़ते है। आप कम पैसों में भी ब्यूटी पार्लर की शुरुवात कर सकते है। महिलाओं के लिए यह पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा लो-इन्वेस्टमेंट बिज़नेस हो सकता है।

8. अनुवाद करने का काम करना (Translation Work)

दोस्तों अगर आपको ट्रांसलेशन का काम अच्छी तरह से आता है तो आप इससे बहुत पैसे कमा सकते है। आज बहुत सी ऐसी Website है जैसे, Freelancer.com, Upwork.com, moneypantry.com, gengo.com और moneybies.com यह language ट्रांसलेशन करने के लिए काम देती है।

इस तरह के Online काम के लिए आपको कही बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़ती, आप घर बैठे ही इस काम को आसानी से कर सकते है। इस काम के लिए आपको सिर्फ एक computer और internet की जरूरत पडती है।

9. Online Job Work

यदि आप पढ़े-लिखे है और आपको कंप्यूटर की जानकारी है और आपके अंदर कुछ बढ़िया स्किल है, तो आप ऑनलाइन काम करके बहुत अच्छा पैसे कमा सकते है।

आपको ऑनलाइन कामो में, डाटा इंट्री, टाइपिंग, कंटेंट राइटिंग, डिज़ाइन, वेबसाइट seo, Video editing, Photography, ऑफिस वर्क, इत्यादी काम आसानी से मिल जाते है। इस जॉब को Freelancing Job भी कहते है।

ये भी पढ़े:
1. 10+ Best Online Business Ideas Without Investment
2. Freelancing का जॉब क्या है? Freelancing से पैसे कैसे कमाए
3. Best Business की शुरुवात कैसे करे, जरुरी टिप्स

10. Mess Service (Tiffin Service)

दोस्तों Mess Service या टिफिन सेंटर यह भी पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा और फायदेमंद बिज़नेस है, जो आप घर पर ही शुरू कर सकते है। आज बहुत से ऐसे लोग है जो किसी दुसरे शहर में पढने के लिए या फिर जॉब करने के लिए आते है। ऐसे लोगो के लिए आप टिफ़िन सेंटर या मेस सर्विस देकर उनकी खाना खाने की जरूरत को पूरा कर सकते है।

आपका बना हुआ खाना स्वादिष्ट और पौष्टिक होना बहुत जरूरी है, आप शुरू में अपने घर से और कम खर्चे में ही इस बिज़नेस की शुरुवात कर सकते है।

11. इवेंट मनेजमेंट (Event Management)

Event Management यानि किसी की शादी, बर्थडे पार्टी, या किसी के छोटे बड़े कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था करने की जिम्मेदारी लेना, यह भी पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा low investment business है।

आजकल बड़े शहरों में महंगाई बहुत बढ़ चुकी है और इसलिए लोग अपने काम में बहुत व्यस्त रहते है। अगर उन्हें अपने घर में कोई प्रोगाम रखना होता है, तो उन्हें समय नही मिलता की, वह प्रोग्राम की पूरी प्लानिंग करे, ऐसे वक्त में वह किसी Event Manager को यह काम देते है।

इस काम में आपको किसी तरह का खर्चा नही आयेगा। आप अच्छी तरह से यह काम करते है तो आपको घर बैठे ही इस काम के लिए आर्डर मिल जाती है।


तो दोस्तों आपको यह Home Business Ideas in Hindi, घरेलू पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज, लघु उद्योग-गृह उद्योग, Small investment business in hindi, low investment business ideas in hindi की पोस्ट कैसे लगी हमें कॉमेंट्स करके जरुर बताये और अपने दोस्तों में जरुर शेयर करे।