Noun in Hindi: हिंदी व्याकरण यह हिंदी भाषा के अध्ययन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो हिंदी भाषा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके अभ्यास के अंतर्गत कई पाठ या विषय आते है उनमे से हम संज्ञा याने Noun के बारे में जानेंगे जैसे की, संज्ञा किसे कहते है?, संज्ञा शब्द क्या है?, 5 types of noun, Noun in hindi examples,और संज्ञा के प्रकार, इत्यादी।

संज्ञा किसे कहते है? – Noun Definition in Hindi
किसी भी स्थान, व्यक्ति, वस्तु, जाति, भाव इत्यादी के नाम का बोध कराने वाले शब्द को संज्ञा कहते हैं। वह सब शब्द जो किसी व्यक्ति, स्थान या वस्तु के नाम का बोध कराते है उसे Noun कहते हैं।
Noun in Hindi Examples – संज्ञा शब्द के उदाहरण
संज्ञा शब्द के कई उदाहरण है जैसे की राम, भारत, गंगा, मनुष्य, कुर्सी, पर्वत, भालू, किताब, ईमानदारी, चादर, शेर, टेबल, वर्ग, इत्यादी। यह जो शब्द है वह किसी व्यक्ति का नाम, कोई वस्तु का नाम, जाति का नाम, या किसी भाव का नाम बताते है वह संज्ञा शब्द के उदहारण है।
Kinds of Noun in Hindi – संज्ञा के प्रकार
संज्ञा के कितने भेद होते हैं?: संज्ञा के मुख्य रूप से पाच प्रकार या भेद – 5 types of noun है जो निम्नलिखित है:
- व्यक्तिवाचक संज्ञा
- जातिवाचक संज्ञा
- समूह वाचक संज्ञा
- द्रव्यवाचक संज्ञा/पदार्थवाचक संज्ञा
- भाववाचक संज्ञा
इन पाचों संज्ञा के प्रकार का स्पष्टीकरण निचे दिया गया है।
1. व्यक्तिवाचक संज्ञा – Proper Noun in Hindi
Proper noun definition and examples: किसी भी व्यक्ति, स्थान या वस्तु का बोध कराने वाले संज्ञा शब्द को व्यक्तिवाचक संज्ञा कहा जाता है याने जिससे किसी व्यक्ति विशेष का बोध होता हो उसे व्यक्ति वाचक संज्ञा या प्रॉपर नाउन कहते है।
व्यक्तिवाचक संज्ञा के उदाहरण
Proper Noun examples in hindi: जैसे की राम, पूजा, मुंबई, भारत, रामायण, सूर्य, हिंदी, इत्यादी।
व्यक्ति वाचक संज्ञा का पहला अक्षर हमेशा बड़ा ही होता है चाहे किसी भी वाक्य में इसका स्थान कही पर भी हो, लेकिन इसका पहला अक्षर बड़ा ही होता है।
2. जातिवाचक संज्ञा – Common Noun in Hindi
यह नाम से ही पता चलता है की इसमे किसी स्थान, प्राणी, वस्तु इत्यादी का बोध होता है उसे जातिवाचक संज्ञा कहा जाता है। जातिवाचक संज्ञा को अग्रेज़ी में common noun कहते है।
Common Noun examples in Hindi – जातिवाचक संज्ञा के उदाहरण
जैसे की बकरी, पहाड़, लड़का, लड़की, पर्वत, मानव यह जातिवाचक संज्ञा के उदाहरण है।
3. समूह वाचक संज्ञा – Collective noun meaning in Hindi
Collective noun definition and examples: समूह वाचक संज्ञा वह है जिनसे किसी वस्तु या व्यक्ति का बोध होता हो उसे समूह वाचक संज्ञा / कलेक्टिव नाउन कहा जाता है, समूह वाचक संज्ञा को समुदाय वाचक संज्ञा भी कहते है।
समूह वाचक संज्ञा के उदाहरण
जैसे की कक्षा, बारात, भीड़, परिवार, सेना, पुलिस, टीम, आकाश गंगा, गुच्छा, समिति, इत्यादी।
4. द्रव्यवाचक संज्ञा – Material Noun in Hindi
Material Noun वह शब्द है जो किसी धातु,अधातु, पदार्थ, तरल, ठोस, द्रव्य इत्यादी का बोध कराते है, उन्हें द्रव्यवाचक संज्ञा कहते है और इसे पदार्थ वाचक संज्ञा भी कहा जाता है। पदार्थ वाचक संज्ञा याने मटेरियल नाउन हमेशा एकवचन में ही बोले जाते है इसलिए इनके साथ हमेशा is/has/was इन singular verbs का उपयोग होता है।
पदार्थ वाचक संज्ञा के उदाहरण – Material Noun examples in Hindi
पानी, लोहा, मिट्टी, सोना, हिरा, तेल, घी, खाद या उर्वरक यह सब द्रव्यवाचक संज्ञा के उदाहरण है।
अगर जब भी कोई material noun या द्रव्यवाचक संज्ञा वाक्य के शुरुआती में आता है तो ही उसका पहला अक्षर capital याने बड़ा लिखा जाता है और कभी वाक्य के बीच में कहीं पर भी मटेरियल नाउन आता है तो उसे small letters में ही लिखा जाता है। एक बात ध्यान रखे की material nouns के पहले हम कोई भी नंबर का उपयोग नहीं करते।
5. भाववाचक संज्ञा – Abstract Noun in Hindi
जिस शब्द से पदार्थों की अवस्था, गुण, दोष, भाव इत्यादी का बोध होता हो उसे भाव वाचक संज्ञा कहते है, भाववाचक संज्ञा को अग्रेज़ी में abstract noun कहा जाता है। भाव वाचक संज्ञा के कुछ बेहतरीन, अवस्था, विचार, या भावना का नाम है जिसे हम सरलता से सोच सकते हैं या अनुभव कर सकते हैं लेकिन उन चीजों को देख नही सकते या छू भी नहीं सकते है केवल इसे महसूस कर सकते है।
Abstract noun examples in Hindi – भाववाचक संज्ञा के उदाहरण
ममता, अमीर, सुंदर, बुढापा, बचपन, मिठास, जीवन, उदासी, ख़ुशी, साहस यह भाववाचक संज्ञा शब्द के example है।
ये भी पढ़े:
1. व्याकरण की परिभाषा और उसके भेद
2. हिंदी वर्णमाला स्वर और व्यंजन की जानकारी
3. सर्वनाम क्या है और सर्वनाम के प्रकार की जानकारी
4. विशेषण के परिभाषा और विशेषण के प्रकार
5. Types of Verb in Hindi – क्रिया के प्रकार
6. क्रियाविशेषण क्या है ? और उसके भेद
संज्ञा के बारे में पूछे जानेवाले कुछ प्रश्न – FAQs for Noun in Hindi
किसी भी स्थान, व्यक्ति, वस्तु, जाति, भाव इत्यादी के नाम का बोध कराने वाले शब्द को संज्ञा कहते हैं।
संज्ञा के मुखु रूप से पाच प्रकार है – 1. व्यक्तिवाचक संज्ञा 2.जातिवाचक संज्ञा 3. समूह वाचक संज्ञा 4. द्रव्यवाचक संज्ञा/पदार्थवाचक संज्ञा 5. भाववाचक संज्ञा
किसी भी व्यक्ति, स्थान या वस्तु का बोध कराने वाले संज्ञा शब्द को व्यक्तिवाचक संज्ञा कहा जाता है याने जिससे किसी व्यक्ति विशेष का बोध होता हो उसे व्यक्ति वाचक संज्ञा या proper noun कहते है।
जिस शब्द से पदार्थों की अवस्था, गुण, दोष, भाव इत्यादी का बोध होता हो उसे भाव वाचक संज्ञा कहते है, भाववाचक संज्ञा को अग्रेज़ी में abstract noun कहा जाता है।
मटेरियल नाउन वह शब्द है जो किसी धातु, अधातु, पदार्थ, तरल, ठोस, द्रव्य इत्यादी का बोध कराते है, उन्हें द्रव्यवाचक संज्ञा कहते है और इसे पदार्थ वाचक संज्ञा भी कहा जाता है।
पानी, लोहा, मिट्टी, सोना, हिरा, तेल, घी, खाद या उर्वरक यह सब Material Noun examples याने पदार्थवाचक संज्ञा के उदाहरण है।
बकरी, पहाड़, लड़का, लड़की, पर्वत, शहर, गांव, स्टेशन, भारत, अमेरिका, मानव यह common noun याने जातिवाचक संज्ञा शब्द के उदाहरण है।
तो दोस्तों यह थी Noun याने संज्ञा शब्द की जानकारी, उम्मीद है की आपको Noun in Hindi, types of noun in Hindi यह पोस्ट अच्छी लगी होंगी, अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों में ज़रूर शेयर करें और हमे कमेंट्स करके बताये।