Union Bank of India in Hindi: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया यह देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक है। इसका मुख्यालय मुबंई महाराष्ट्र में है, और इसका पंजीकरण 11 नवंबर 1919 में एक लिमिटेड कंपनी के रुप में हुआ था। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 100% कोर बैंकिंग सोल्यूशन को कार्यान्वित कराने वाला देश का पहला सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है।
इस पोस्ट में हम यूनियन बैंक की जानकारी जानेंगे जैसे की, UBI full form in hindi, Union Bank in Hindi, Union bank of india history, यूनियन बैंक में खाता कैसे खोले?, union bank internet banking login कैसे करें?, यूनियन बैंक का balance कैसे चेक करें इत्यादी।

UBI full form in hindi
UBI का फुल फॉर्म Union Bank of India – यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया यह है।
यूनियन बैंक की जानकारी – Union Bank in Hindi
Union Bank of India History: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 11 नवंबर 1919 को हुई थी जिसका मुख्यालय मुंबई में है, इसका प्रचार सेठ सीताराम पोद्दार द्वारा किया था। मुंबई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने साल 1921 में बैंक के प्रधान कार्यालय भवन का उद्घाटन किया था।
UBI/Union Bank of India भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की एक इकाई है, जिसकी 60% अंश पूंजी भारत सरकार के पास है। यह बैंक 20 अगस्त 2002 को आरंभिक पब्लिक ऑफर (आईपीओ) और फरवरी 2006 में फ्लो-ऑन पब्लिक ऑफर के साथ पूँजी बाजार में आया। आज बैंक की 44.57% अंश पूंजी संस्थाओं, व्यक्तियों एवं अन्यों के पास हैं।
आज यूनियन बैंक की 9000 से उपर शाखाएं, 13300 से अधिक ATM, 11400+ बीसी पॉइन्ट का नेटवर्क है, और 70000 से अधिक कर्मचारियों के सहयोग से यह बैंक 120 मिलियन ग्राहकों को सेवा प्रदान कर रही हैं।
यूनियन बैंक के निदेशक मंडल – UBI Board of Directors
बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के बोर्ड के सदस्यों में अर्थव्यवस्था, ग्रामीण और कृषि क्षेत्र, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं, वाणिज्य और लेखा, रणनीति, व्यवसाय विकास, विश्लेषण, जोखिम प्रबंधन, केंद्रीय बैंकिंग, विलय और अधिग्रहण जैसे क्षेत्रों में अनुभव के साथ धनवाले प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हैं।
Union bank of India Online Account Opening – यूनियन बैंक में खाता कैसे खोले?
अगर आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अपना अकाउंट ओपन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीक़े से आवेदन कर सकते हैं। निचे हम यूनियन बैंक का ऑनलाइन तरीक़े से अकाउंट कैसे ओपन करना है यह जानते है।
Online account open करने की प्रोसेस बहुत ही आसान है, आप सिर्फ 10 मिनट के अंदर ही पूरी प्रोसेस को पूरा करके अपना अकाउंट ओपन कर सकते है। Union bank online account open कैसे करना है इसके लिए निचे दिए गये step को फ़ॉलो कीजिये।
Step1: सबसे पहले आपको बैंक की Official website(Union Bank of India) पर जाना है।
Step2: Website open होने के बाद आपके सामने Union Bank of India Account Opening Form open होगा, इसमे आप Saving Account, Union Digital Saving A/C और Pension Account इन 3 तरह के अकाउंट ओपन कर सकते है।
(लेकिन हमे सेविंग अकाउंट ओपन करना है तो इसके लिए हमे saving account पर क्लिक करना है, और उसके बाद पूछी गयी सारी जानकारी भरनी होगी जैसे की Full name, father’s name, mother’s name, pan number, Aadhar card number, mobile number, email ID, state इत्यादी।)
Step3: उसके बाद आपके मोबाइल नंबर और email ID पर एक-एक OTP आयेगा, वो OTP डालके Continue पर क्लिक करना है।
Step4: Continue करने के बाद जो next page open होगा वहा आपको Address details भरनी होंगी, और आप चाहे तो Nominees का ऑप्शन सिलेक्ट करके उसकी भी जानकारी भर सकते है। या फिर आप नॉमिनी ऑप्शन को Skip भी कर सकते है।
Step5: उसके बाद बैंक द्वारा आप कौन कौन सी सुविधाएं चाहते है उसे सिलेक्ट करना है जैसे की, Internet Banking, ATM cum Debit Card, Mobile Banking, SMS Banking, Cheque Book इत्यादी।
Step6: और अब Submit Application पर क्लिक करें।
उसके बाद आपको Reference Id और बैंक एड्रेस मिल जाता है।
Step7: अब Download Application form पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड करना है और form download होने के बाद उसकी प्रिंट निकालनी है।
उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आपने जो डाक्यूमेंट्स सिलेक्ट करे थे, उनकी झेरोक्स कॉपी फॉर्म के साथ लगाकर 1 महीने के अंदर फॉर्म बैंक में जमा करना होगा। फॉर्म और डाक्यूमेंट्स सबमिट करने के बाद तुरंत ही आपको पासबुक, चेक बुक और डेबिट कार्ड दिए जाते है, और उसके बाद आप अपने union bank account का उपयोग कर सकते है।
Document Required – यूनियन बैंक में खाता खोलने के लिए क्या कागज़ात चाहिए?
आप यूनियन बैंक में खाता खुलवाना चाहते है तो आपको निचे दिए गये डॉक्यूमेंट बैंक में सबमिट करने होते है:
- Aadhaar Card
- PAN Card
- Residence Proof
- 2 Passport Size Photo
यूनियन बैंक नेट बैंकिंग कैसे शुरू करें?
Union bank net banking registration कैसे करें?: यूनियन बैंक में इंटरनेट बैंकिंग खोलने के लिए नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करना है।
Step1: सबसे पहले आपको यूनियन बैंक की Official website पर जाना होगा।
Step2: यह वेबसाइट ओपन होने के बाद आपके सामने एक पेज आएगा जिसमे आपको Self User Creation दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है।
Step3: Self User Creation पर क्लिक करने के बाद आपको Select Online Registration Mode दिखाई देगा वहा आपको Online Self User Creation – Retail users having Debit Card इस पहले option पर क्लिक करना है, और फ़िर continue बटन पर क्लिक करे।
Step4: Continue बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक स्क्रीन ओपन होगी उसमे पूछी गयी सारी जानकारी को भरना है जैसे की,
- Union Bank Account Number,
- Date Of Birth (जो आपने बैंक में दी है),
- PAN Card Number,
- इसमे एक सवाल पूछा जायेगा उसका जवाब ‘Enter your answer’ इस बॉक्स में लिखना है और Submit बटन पर क्लिक करना है।
Step5: यह प्रोसेस पूरी होने के बाद आपके सामने Self User Creation का एक और नया page open होगा, जिसमे आपको debit card की जानकारी भरनी है जैसे,
- Debit Card Number,
- Debit Card Pin (ATM का password),
- Transaction Amount के बॉक्स में आपको यह लिखना है की आपके अकाउंट में लास्ट transaction में कितने रूपये आये है या फ़िर निकाले गये है वो लिखना है,
- Transaction Type इसमें आपको यह बताना है की आपके अकाउंट में जो लास्ट transaction हुआ है, वह Debit है या Credit यह सिलेक्ट करना है,
- Facility Type मे View & Transaction पर क्लिक करें,
- उसके बाद आपको I understand and agree with the “terms of use” of the Bank यह लाइन दिखाई देगी उस पर क्लिक करना है,
- और बाद में submit बटन पर क्लिक करना होगा।
Step6: Submit बटन पर क्लिक करने पर आपके सामने एक और स्क्रीन ओपन हो जाएगी, उसमे आपको अपने मोबाइल नंबर पर भेजा गया OTP डालना है और OTP Reference ID यह अपने आप आयेगा, और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
Step7: अब next विंडो मे आपको User Details आ जायेगी जिसमे आपको UBI Net Banking User ID मिल जायेगा, यह यूजर आईडी आपको कही पर नोट करना होंगा, क्योकि जब आप यूनियन बैंक नेट बैंकिंग पर लॉग इन करोगे तो आपको User ID की ज़रूरत होती है और उसके बाद Continue पर क्लिक कीजिये।
Step8: अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होंगा वहा आपको Login Password और Transaction Password भरने का ऑप्शन दिया जायेगा उसे भरना होंगा, यह दोनों password अलग अलग बनाने होंगे और फ़िर Submit पर क्लिक कर दीजिये।
Step9: Submit पर क्लिक करने के बाद आपकी विंडो पर एक पॉपअप संदेश डिस्प्ले होगा, जो Sign Out के लिए होगा।
इस तरह से आपका union bank of india net banking registration – union bank internet banking login हो गया है और अब आप कही से भी और कभी भी internet banking का उपयोग कर सकते है।
UBI Net Banking Offline Registration कैसे करें?
अगर आप यूनियन बैंक के नेट बैंकिंग के लिए offline registration करना चाहते है तो इसके लिए जहा आपका अकाउंट है उस बैंक में आपको जाना होगा और बैंक से Union Bank Internet Banking Form लेकर उसमें पूरी जानकारी अच्छी तरह से भरनी होगी और फॉर्म के साथ सभी आवश्यक कागज़ात बैंक में जमा करने होंगे।
फॉर्म जमा करने के बाद बैंक अधिकारी फॉर्म में भरी सभी जानकारी को अच्छी तरह से चेक करता है, सभी जानकारी सही होने के बाद आपको यूनियन बैंक के तरफ से एक user ID और password प्रदान किया जाता है, चाहे तो आप वह पासवर्ड बदल भी सकते है।
कुछ दिन में ही आपका UBI internet Banking चालू हो जायेगा और फ़िर आप कही से भी इंटरनेट के जरिये किसी भी तरह का भुगतान करने के लिए यूनियन नेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते है।
यह भी पढ़े:
1. Axis bank की पूरी जानकारी और account कैसे ओपन करे
2. Canara bank की जानकारी और account कैसे ओपन करे
3. HDFC bank की जानकारी और ऑनलाइनअकाउंट कैसे शुरू करे
Union Bank of India facility – यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की सुविधाए
आप Union Bank of India Online Account Open करते है, तो बैंक की तरफ़ से आपको कई तरह की facility – सुविधाए मिलती है। जैसे की,
- Cheque book
- Debit Card (ATM Card) / Credit Card
- Demand Draft
- Pass Book
- Free Internet Banking
- Mobile Banking
- SMS Alert
- U Mobile facility
- Union Bank Balance Enquiry
- NEFT, IMPS or Union e-Cash
- Utility Bill Payments
UBI balance check number – यूनियन बैंक का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?
Union Bank of India Balance Enquiry: बैंक अपने ग्राहकों को कई प्रकार की बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करता है उसमें से ही एक अकाउंट बैलेंस इन्क्वायरी (Balance Enquiry) है।
यदि आपका यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में खाता है तो यूनियन बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए आपको बैंक में या कही भी जाने की जरुरत नहीं है, आप घर बैठे ही union bank balance check कर सकते है। UBI balance check – union bank balance check online कैसे करना है यह हम निचे जानते है,
Missed Call के जरिये अकाउंट बैलेंस चेक करें
आपका यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में अकाउंट है तो आप अपने रजिस्ट्रर मोबाइल नंबर से नीचे दिये गए टोल फ्री नंबर पर Missed Call देकर अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है,
Toll-Free Number: 1800 22 2244 / 1800 208 2244
Balance Enquiry: 09223008586
SMS के जरिये अकाउंट बैलेंस चेक करें
बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223008486 इस नंबर पर “UBAL” लिखकर SMS भेजकर अपने account का balance चेक कर सकते है। और Mini Statement के लिए 09223008486 इसी नंबर पर UMNS भेजना होंगा।
Bank Passbook से अकाउंट बैलेंस चेक करें
बैंक पासबुक की माध्यम से अपने खाते का बैलेंस चेक करना यह बहुत आसान तरीका है, इसके लिए आपको बैंक में जाना होगा और अपने Passbook को अपडेट करना होगा, और आपको अपने सभी किये गये ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड पासबुक में दिखाई देता है।
ATM के जरिये अकाउंट बैलेंस चेक करें
ATM से अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आपको पहले अपना ATM card स्वाइप करना है, और 4 अंको का एटीएम पिन दर्ज करके “Balance Inquiry” पर क्लिक करना होंगा, उसके बाद आप अपना खाते का balance चेक कर सकते है।
USSD Banking के जरिये अकाउंट बैलेंस चेक करें
अपने यूनियन बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए आप USSD Code की भी मदद ले सकते है इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 9963# डायल करना है और उसके बाद आपको बैलेंस चेक करने के सभी ऑप्शन दिखाई देंगे।
दोस्तों आपको यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की और जानकारी चाहिए हो तो आप union bank custmor care number 1800 22 2244 / 1800 208 2244 पर कॉल करके पूछ सकते है।
तो दोस्तों आपको Union bank in Hindi, यूनियन बैंक में अकाउंट कैसे ओपन करना है?, union bank of india net banking, union bank balance check onlineUBI balance check कैसे करना है, इत्यादी की काफ़ी जानकारी मिली होंगी, अगर आपको यूनियन बैंक से संबंधित कोई भी प्रॉब्लम हो तो आप हमे comments करके बताये और यह पोस्ट अपने दोस्तों में ज़रूर शेयर करें।