आज इस पोस्ट में हमने VCC यानि Virtual Credit Card की जानकारी दी है। यह कार्ड एक डिजिटल प्रीपेड कार्ड होता है, जिसमे आप अपने डेबिट कार्ड या फिर online banking की मदद से पैसे भर सकते है। International Virtual Credit Card की मदद से आप किसी भी online shopping website से जो चाहे वो ख़रीद सकते है।
तो दोस्तों हम वर्चुअल क्रेडिट कार्ड क्या है, What is Virtual Credit Card, इस कार्ड का कैसे और कहा उपयोग किया जाता है और Virtual Credit Card Provider के बारे मे विस्तारित रूप से जानेंगे।

What is International Virtual Credit Card In Hindi
VCC का full form है Virtual Credit Card, यह एक डिजिटल प्रीपेड कार्ड होता है, जिसमे आप अपने online banking या डेबिट कार्ड की मदद से पैसे भर सकते है।
आप Virtual Credit Card free में बना सकते है और इस कार्ड का उपयोग केवल online payment के लिए ही कर सकते है। यह card International लेवल पर काम करता है इसी कारण से आप इसके कार्ड नंबर और CVV कोड का उपयोग करके दुनिया की किसी भी online shopping website से कुछ भी ख़रीद सकते है या मंगवा सकते है।
India में हर किसी के पास क्रेडिट कार्ड तो नहीं होता तो ऐसे में आप वर्चुअल क्रेडिट कार्ड बनाकर इस कार्ड की मदद domain name, Web hosting, Google play store Apps and Games, Google products, Google adwords और google analytics इत्यादि या फिर आप किसी भी अन्य Master Card/ Visa Card स्वीकार करने वाली इंटरनेशनल वेबसाइट पर भी बहुत आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।
How To Use A Virtual Credit Card?
आप International virtual credit card india में use नही कर सकते है लेकिन इंडिया से दुनिया की किसी भी site से जो चाहे वो ख़रीद सकते है।
इस card का उपयोग आप ATM card की तरह नही कर सकते, सिर्फ Virtual Credit Card का उपयोग online shopping, online service ख़रीदने के लिए और International payment के लिए ही कर सकते है। आप जितने चाहे उतने Prepaid Virtual Credit Card generate कर सकते है और आप जब चाहे तब बंद कर सकते है।
Top 10 Virtual Credit Card Provider In India
- Payoneer
- Entropay
- Neteller
- HDFC Bank
- ICICI Bank
- Bankfreedom
- American Express
- Eco Account Services: ECOVIRTUALCARD
- Kotak Netc
- Netspend
See Also: Different Between Master Card & Rupay Card in Hindi

आशा है की आपको “Virtual Credit Card क्या है?, VCC in Hindi” यह article अच्छा लगा होंगा, अगर यह article अच्छा लगा तो अपने दोस्तों में शेअर करे और हमे कमेंट्स करके बताये।