आज हम बात करेंगे ” What is Freelancing “ के बारे में, दोस्तों Online Job से पैसे कमाने के लिए Internet पर बहुत से साधन है, जिस पर आप Online Work कर सकते है और घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते है। तो उनमें से आज हम इस पोस्ट में Freelancing Job के बारे में जानेंगे जैसे की Freelancing क्या है, What is Freelancing, Freelancer Websites List और Freelancing से पैसे कैसे कमाये इन सब के बारे में जानेंगे।
Table of Contents
What is Freelancing in hindi | Freelancing क्या है और Freelancing से पैसे कैसे कमाये
दोस्तों अगर आपके पास किसी भी क्षेत्र में जैसे की writing, photography, Graphics Design, Programming, SEO, Website Development, Video Editing इत्यादि क्षेत्र में टैलेंट या कला हो और आप उस talent का उपयोग दूसरों के लिए करते है और उसके बदले में आपको पैसे मिलते इसे ही Freelancing कहते है।
अगर आपकी writing skill अच्छी है तो आप किसी Blogger या Website owner के लिए काम करके अच्छे पैसे कमा सकते है आज बहुत से website owner या blogger ऐसे है जो Online Freelancer को ढूढ़कर उन्हें अपनी पोस्ट या आर्टिकल लिखने का काम देकर उन्हें उस काम के लिए पैसे देते है। दोस्तों आप बहुत आसानी से Freelancing का काम करके अच्छे पैसे कमा सकते है।
Online Job from home without investment
सिंपल वर्ड में कहा जाये तो जिस व्यक्ति के पास कोई भी talent या skill है और वह अपनी skill का उपयोग किसी दूसरे व्यक्ति के लिए करता है और उसके बदले में उसे कुछ कमीशन या पैसे मिलते है उसे Freelancer कहते है।
ये भी पढ़े :- Affiliate marketing क्या है ? Affiliate program से पैसे कैसे कमाये ?
Best Freelance WebSites :-
दोस्तों आज internet पर ऐसी बहुत सी Websites है जो Freelancing का काम देती है और यह बहुत विश्वसनीय sites है। Freelancer Sites की list नीचे दी गयी है।
- Freelancer.com
- Upwork.com
- guru.com
- Fiverr
- Truelancer
- Peopleperhour
- Elance
- Toptal
- iFreelance
- WorkNHire
- Odesk
- Simply Hired
- 99 designs
आप इन साइट में से किसी भी साइट पर जाकर online work कर सकते है और अच्छे पैसे भी कमा सकते है। ये काम घर बैठे भी कर सकते है। आपको Freelancing जैसे काम के लिए तुरंत ही पैसे मिलते है।
Freelancing बिज़नेस में आपको एक फायदा यह होता है, की इसमे आपको किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट नही करनी होती है, सिर्फ आपको अपने skill और talent का उपयोग करना पड़ता है।
How to Earn Money from Freelancing in hindi ? Freelancing से पैसे कैसे कमाये ?
दोस्तों अगर आप Freelancing Jobs से अच्छी कमाई करना चाहते है तो सबसे पहले आपको किसी Freelancing website पर अपना एक account बनाना पड़ता है और एक अच्छा प्रोफाइल बनाकर उसमे आपकी कुछ जानकारी डालनी होती है जैसे की working experience, आप कैसा और किस प्रकार का काम करना चाहते है इत्यादि।
आप फ्रीलांसिंग पर घर बैठे ही किसी भी तरह का काम जैसे content writing, data entry, typing, photography, Graphics Design, Programming, Seo, logo making, Video editing, consultancy, office work, software development इत्यादि काम करके अच्छे कमाई कर सकते है। ये काम आप मोबाइल या कंप्यूटर से भी कर सकते है।
तो दोस्तों यह है Freelancing की पूरी जानकारी और उम्मीद करती हूँ की आपको Freelancing के बारे में काफी जानकारी मिली होंगी की, What is Freelancing , Freelancer क्या है, Freelancer websites और Freelancing Job से online पैसे कैसे कमाते है।
तो दोस्तों आशा करती हूँ की, आपको हमारा ” What is Freelancing in Hindi | Freelancing क्या है “ यह article अच्छा लगा होंगा अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो हमे comments करके बताये और अपने दोस्तों में शेअर करे ताकि उन्हें भी Freelancing job के बारे में जानकारी मिलने के बाद वह भी इस प्रकार का काम करना पसंद करेंगे।
aapme bahut hi achhe se bataya hai Freelancing Kya Hai in Hindi Thanks Sir
thanks for visiting …..